होली को लेकर पुलिस ने की गोष्ठी आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश ओर लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने होली पर्व को लेकर स्थानीय लोगों के साथ की बैठक कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है । होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षको ने स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में होली पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बैठक में शामिल सभी लोगों से होली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने, त्यौंहार के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया में अपनी पोस्टों के संबंध में संवेदनशीलता बनाए रखने, सांप्रदायिकता के संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिए जाने, भ्रामक, झूठी एवं धार्मिक, सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्टों पर ध्यान न देने व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने की अपील की है ।