एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

गंगानगर में जल भराव की समस्या को लेकर की सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गंगानगर में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लोग सहायक नगर आयुक्त से मिले है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि गुलाटी प्लाट से गंगानगर सोमेश्वर मंदिर मार्ग पर एक पुलिया के नीचे 3 फीट से ज्यादा मलवा पिछले एक वर्ष से भरा हुआ है, जिससे मार्च माह में हुई हल्की बरसात में भी गंगानगर गली नंबर 1 से 3 तक और मुख्य मार्ग गंदे पानी और कूड़े करकट से भर गया था, जिससे स्थानीय जनता को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा ,इस गंभीर समस्या को लेकर सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की गई और उनके द्वारा कल से ही कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही सहायक नगर आयुक्त को यह भी बताया गया कि समय-समय पर पुलिया नालों का मौका मुआयना भी नगर निगम के द्वारा करवाते रहें जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो और क्षेत्रीय जनता को बरसात में जलभराव की परेशानियों का सामना न करना पड़े, और भविष्य में जल भराव से किसी तरह की कोई दुर्घटना घटित ना हो। सहायक नगर आयुक्त के द्वारा कल से त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में रमेश अरोड़ा, गोपाल सिंह नेगी, राकेश अग्रवाल, अतुल पुंज ,सुल्तान सिंह कैंतूरा ,देवेंद्र सिंह नेगी, वैभव सोती, नीरज सेहरावत, पवन शर्मा ,महिपाल सिंह ,राजेश भट्ट ,सुरेंद्र रात्र, रमेश अरोड़ा, एकांत गोयल, ,हैप्पी सेमवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button