एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

यहाँ : 22 वर्षीय युवक ने होटल में लगाई फांसी

 

ऋषिकेश । कोतवाली ऋषिकेश में चेतराम थपलियाल मैनेजर होटल एम जे आईएसबीटी ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष जो की 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम जे में आया था तथा रूम लिया था जो कि कल शाम पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था । आज सुबह देर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो व्यक्ति उपरोक्त रूम के पंखे से लटका हुआ है|प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स होटल एम जे पहुंचा तो खिड़की से देखा कि एक व्यक्ति फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है, रूम का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए बल प्रयोग कर दरवाजा खोल व्यक्ति उपरोक्त को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया तो डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है, जिसके शव को राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचना देकर उपस्थित आने को कहा गया है, परिजनों के उपस्थित आने पर उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button