Blog

नेपाली फार्म चौराहे पर शीघ्र बनेगा सुलभ शौचालय

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । जनप्रतिनिधियों ने एनएच अधिकारियों के साथ मिलकर शौचालय एवं बस स्टैंड बनाने के लिए स्थल निरीक्षण कर भूमि चिन्हित की है । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने यात्रियों, चालकों व विक्रेताओं को आ रही समस्या से अधिकारियों को अवगत भी कराया है । गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल एवं ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान चकजोगीवाला भगवान सिंह मेहर , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिद्रवाला बलविंदर सिंह ने अधिकारियों की साथ मिलकर स्थलीय में निरीक्षण किया है। वही ग्राम प्रधान खैरी कलां चन्द्रमोहन पोखरियाल ने हाइवे पर लाइट की व्यवस्था को देहरादून रोड पर भी उपलब्ध कराये जाने के लिए अधिकारियों को सूचित किया है । मौके पर विक्रम चालक संघ नेपलीफार्म के प्रधान भारत भूषण नौटियाल एनएच अधिकारी एएचएम सौरभ एवं एएचएम दीपक खंडूरी,सुनील चौहान, बुद्धि असवाल , बलविंदर सिंह राणा, रमेश पोखरियाल, प्रीतामसिंह नेगी, नरेन्द्र पांडेय मनोज नौड़ियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button