तीर्थनगरी में 3 मई को अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी करेगी प्रवचन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र गीता नगर द्वारा 3 में को आर्शीवाद वाटिका ऋषिकेश में आयोजित अच्छी सोच बेहतर जिंदगी कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी प्रवचन करेंगी। मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में गीता नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की संचालिका आरती दीदी ने बताया कि 3 में को हरिद्वार रोड स्थित आर्शीवाद वाटिका में अच्छी सोच बेहतर जिंदगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सुबह 6:30 से 8:30 तक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं प्रेरणा स्रोत शिवानी दीदी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रवचन करेंगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिवानी दीदी के प्रवचन सुनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था है।
कार्यक्रम में उन्हीं लोगों को शिरकत करने की अनुमति होगी जिनके पास कार्यक्रम का पास होगा। कहा कि जो भी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वह गीता नगर गली नंबर 2 से निशुल्क पास प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि अभी तक लगभग 2 हजार पास वितरित किए जा चुके हैं जबकि उनका लक्ष्य 6 हजार से अधिक का है। इस मौके पर वीके गुप्ता, एमएस राणा, वंदना, रेखा, राजीव गर्ग एवं नवनीत सहित अन्य मौजूद रहे।