एसएसपी हरिद्वार की अपराधियों के प्रति सख्ती , सलाखों के पीछे पहुंच रहे है तस्कर
हरिद्वार ( राव शहजाद ) । एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा नशा तस्करी कर कोठियां बनाने वालों पर लगाम लगाने के सम्बन्ध में दिए गए है । निर्देश पर काम करते हुए ANTF हरिद्वार व थाना श्यामपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम कांगडी से एक व्यक्ति शिवा उर्फ लड्डू को स्मैक की तस्करी करते हुए कुल 29 ग्राम स्मैक व 5 लाख 96 हजार 50 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है । तस्कर के कब्जे से बरामद रकम भी स्मैक की खरीद फरोख्त से कमाई गई है। थाना श्यामपुर में आरोपी के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वही आरआई से कुल 29 ग्राम स्मैक व 5,96,050/- रुपये नगद बरामद हुए है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितेश शर्मा SO श्यामपुर , उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लालढांग , उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल , कॉन्स्टेबल रणजीत भण्ड़ारी , कॉन्स्टेबल रमेश सिंह व एएनटीएफ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ANTF नरेंद्र सिंह बिष्ट , उपनिरीक्षक रणजीत सिंह , हेड कॉन्स्टेबल सुनील , हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार , हेड कॉन्स्टेबल राजवर्धन सिंह शामिल थे ।