तीर्थंनगरी में 18 व 19 मई को होगी , द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा 18 और 19 मई को ऋषिकेश में द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता में 21 प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड कराटे एकेडमी के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा और महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश में नटराज के समीप स्थित जय श्री फार्म में 18 और 19 मई को उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब सहित 21 प्रदेशों के लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे।
कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा तथा ऑल ओवर चैंपियनशिप वाली टीम को ट्रॉफी व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक किट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संरक्षक डीबीपीएस रावत, संरक्षक डीपी रतूड़ी, ललित मोहन मिश्र , प्रकाश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।