पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया जांच पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा इस समय अपने चरम पर है। यात्रा के सकुशल संचालन के लिए आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भद्रकाली चौकी में बने जांच पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया। इस मौके पर आईजी कर्ण नगन्याल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से शालीनता से व्यवहार करने, यात्रा के दौरान मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करने, चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण चेक करने के बाद ही यात्रा पर भेजे जाने और चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का संख्यात्मक विवरण रखे जाने के के लिए अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के बाद आईजी गढ़वाल ने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया।
बाइट : करन सिंह नगन्याल आईजी गढ़वाल
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई, मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह , निरीक्षक यातायात प्रथम नदीम अतहर, निरीक्षक यातायात द्वितीय संदीप तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।