एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा 2024 पहला जत्था हुआ रवाना , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने की शिरकत

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हेमकुंड साहिब के कपाट,25 मई को खुलेंगे । हेमकुंट गुरूद्वारे में सभी तैयारियां पूर्ण, हो गई है । राज्यपाल ने हेमकुंड गुरुद्वारा में टेका मत्था, हेमकुंड गुरुद्वारे से पहला जत्था हुआ रवाना । प्रदेश में जोरों शोरों से चारधाम यात्रा चल रही है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अब हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू होने वाली है। बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ऋषिकेश में श्री हेमकुंड साहिब यात्रा 2024 के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। आपको दे बता कि उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी 25 मई से शुरू होने जा रही है। हेमकुंड साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज बुधवार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा पंचप्यारे की उपस्थिति में बोल सोनियहाल ससरिया काल जयकारों के साथ रवाना हुआ। पहले जत्थे में करीब 250 से अधिक यात्री शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल (सेनि.) सरदार गुरमीत सिंह और भोलेजी महाराज ने जत्थे को शुभकामनाएं दीं और श्रद्धालुओं को रवाना किया। इससे पहले उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारे में अरदास की। हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button