नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग , मश्क्कत के बाद काबू पाया
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ट्रेचिंग ग्राउंड में भीषण गर्मी से भीषण आग लग गई है , जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया था । जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर ट्रेचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई। चारों तरफ धुआ फैल गया। इस आग से समीप स्थित जोगी झोपड़ियां भी खतरे की जद में आ गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। बता दे की स्टर्डिया का फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार के रोज लगी भीषण आग पर अग्नि सामान विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आंख पर काबू पा लिया था। अभी इस घटना से विभाग उबरा भी नहीं था कि हीरालाल मार्ग व हरिद्वार मार्ग के बीच गोविंद नगर में स्थित नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस आग को किसी की शरारत इसलिए भी नहीं कहा जा सकता था कि आग की शुरुआत को कूड़े के पहाड़ के टिले से हुई। अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाकर आज पर काबू पा लिया गया ।