उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर फिर खिला कमल
देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं। जिसमें भाजपा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से पराजित किया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को भारी मतों से हराया है। टिहरी लोकसभा सीट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। टिहरी लोकसभा सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने विजय रथ को जारी रखा है। टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को हराया। इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार भी टक्कर में थे। नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बंपर जीत दर्ज की है। अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को हराया। पौड़ी लोक सभा सीट से अनिल बलूनी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को भारी मतों से पराजित किया है वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे विरेंद्र सिंह रावत को हराया। जीत के बाद सभी प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के साथ जनता का आभार जताया है। उन्होंने ने इस जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है। उत्तराखंड से भाजपा के पांचों प्रत्याशियों की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेशध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष देहरादून, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, देवेंद्र रणाकोटी, प्रतीक कालिया, ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।