गोमुख संकल्प यात्रा को दिया अंतिम स्वरूप
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति की बैठक आज महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन राम बल्लभ भट्ट ने किया। इस अवसर पर मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा 24 तारीख को प्रातः काल गंगा पूजन कर कृष्ण कुंज आश्रम मायाकुंड से रवाना होगी। जिसमें संस्कार योगशाला, रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर, श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति आदि संस्थाएं गोमुख संकल्प यात्रा में चलेगी। गोमुख संकल्प यात्रा का शुभारंभ जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसमें समस्त उत्तराखंड के संत महंत महामंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे। गोमुख संकल्प यात्रा अपने विभिन्न पड़ाव में सांस्कृतिक रंगारंग एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण एवं नुक्कड़ नाटकों का कार्यक्रम भी करेगी। रास्ते में पढ़ने वाले पड़ाव में पौधारोपण जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और जनमानस को कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ लोगों को सड़कों एवं पर्यटक स्थलों पर कूड़ा जगह-जगह ना डालना पड़े। गोमुख संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा की अवरल धारा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए गंगा घाटों के किनारे पर पेड़ लगाई जाए साथ ही गंगा की अविरल धारा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें। पांच दिवसीय गोमुख संकल्प यात्रा 24 तारीख से प्रारंभ कृष्ण कुंज आश्रम से वैदिक मित्रों एवं ऋषि कुमारों के द्वारा समस्त जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों जगतगुरु महामंडलेश्वरों के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें कि देश-विदेश उत्तराखंड के लोग भी सम्मिलित हो रहे हैं। यात्रा ऋषिकेश से उत्तरकाशी, गंगोत्री, गोमुख, तपोवन से होती हुई ऋषिकेश शत्रुघन घाट राम तपस्थली में समापन होगा। इस अवसर पर आलोक हरि महाराज, मानवेंद्र ब्रह्मचारी, गोपाल बाबा, स्वतंत्रता चैतन्य, शंकरी चैतन्य, रामाबल्लभ भट्ट, योगाचार्य नवीन जोशी, संस्कार योग साला योगीराज योगी आशुतोष महाराज, चंद्रवीर पोखरियाल, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, गजेंद्र कुडियाल, राम चौबे, रमाकांत भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे ।