एपीआई जेएसए टैम्पो यूनियन ने लगाई मीठे पानी की छबील
रायवाला ( राव शहजाद ) । आजकल कोई रूक कर समय बर्बाद करना नहीं चाहता। लेकिन भीषण गर्मी में में पानी देखकर रूकरने का मन कर ही जाता है । नेपाली फार्म तिराहे पर एपीआई जेएसए टैम्पो यूनियन ने पंडाल लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का पूर्ण्य कार्य किया है । गर्मी के सीजन में एक ग्लास पानी भी सुकून
पहुंचाता है । नेपालीफार्म तिराहे पर ठंडे शर्बत का पंडाल देखकर पर्यटकों के वाहन समय की परवाह किए बगैर स्वंय पंडाल के समीप वाहन रोककर शर्बत की ओर खींचे चले आ रहे थे। गला तर करने को पर्यटक वाहन रोककर पंडाल की ओर खींचे चले आ
रहे थे । यूनियन के कार्यकर्ता स्वंय जाकर लोगों के वाहनों के पास जाकर उनका गला तर कर रहे थे। लोग बड़े चाव से शर्बत पीते दिखे। बाहरी पर्यटकों के वाहन शर्बत देखकर वाहन रोक कर ठंडे शर्बत की तरफ दौड़ रहे थे। मौके पर एपीआई जेएसए टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष भारतभूषण नौटियाल, संयोजक सुनील चौहान, संगठन मंत्री रमेश पोखरियाल, सचिव दिनेश पोखरियाल, उपाध्यक्ष बलविंदर राणा कोषाध्यक्ष बुद्धि सिंह सजवाण, सुरेश पोखरियाल, अनिल थपलियाल, धरम सिंह कलूड़ा अन्य मौजूद रहे ।