ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया । इस दौरान ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण करके मनाया गया है । सोमवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर ऋषिकेश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य प्रबंधक पल्लवी छाबड़ा, (RACC) सूचि पोखरियाल एवम (RACC) अशरफ अली द्वारा विद्यालय सचिव कैप्टेन सुमंत डंग,प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ६९वी स्थापना दिवस पर शिरकत कर विद्यार्थियों को जानकारी भी दी है । जिसमें विद्यालय के कई छात्र -छात्राओं में बढ़कर प्रतिभाग कर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया ।
विद्यालय सचिव कैप्टेन सुमंत डंग ने बताया की वृक्षारोपण से सभी छात्र छात्राओं को अपने विद्यालय एवम घर के वातावरण को प्रदूषण से बचाने एवम वातावरण को शुद्ध बनाने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने हेतु प्रोसाहित भी किया है । मौके पर स्कूल स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे ।