गंगा में डुबे युवक व महिला साथी , एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना मुनीकीरेती क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच में एक महिला व एक पुरुष की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि एक महिला व एक पुरुष मुनि कि रेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे, जहा पर नहाने के दौरान महीला डूबने लगी उसे बचाने के लिए उसका पुरष साथी भी डूब गया। घटना स्थल पर युवक के कपड़ो से उसका पर्स मिला है जिसमे उसका आधार कार्ड मिला है। जिसके अनुसार लड़के का नाम लवप्रीत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, उम्र 27 वर्ष नई दिल्ली का है, महिला के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना स्थल पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया है।