कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ करूँगा निर्वाहन : प्रसाद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । डॉक्टर हरिओम प्रसाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०८० के जोन २१ के असिस्टेंट गवर्नर बनाए गए है । बता दे रोटरी क्लब ऋषिकेश , रोटरी रॉयल , रोटरी सेंट्रल , रोटरी दीवास व रोटरी अलंकनादा वैली श्रीनगर के सभी सदस्यों ने डॉ हरिओम प्रसाद को बधायी व शुभ कामनाये दी । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राज पाल सिंह ने सर्व सम्मति से डॉ हरिओम प्रसाद के नाम का एलान किया है । उन्होंने बताया कि गत वर्षों में डॉ हरिओम प्रसाद व डॉ रितु प्रसाद के द्वारा समाज सेवा के कई कार्य किए गए , उन्होंने अपने प्रसाद हॉस्पिटल में कई निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाये , ऑर्गन डोनेशन जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभायी , अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली , स्कूल में मरम्मत व रंग रोशन का कम कराया । वही
डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि यह मेरे लिये बहुत गौरव का क्षण है , मैं अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूँगा और सभी क्लबो में आपसी सामंजस्य स्थापित करके हम सब मिलकर सोसाइटी के वेलफेयर के लिये काम करेंगे । इस अवसर पर अन्नपूर्णा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि डॉ प्रसाद नगर पालिका के द्वारा आयोजित समस्त समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है । मौके पर अध्यक्ष अमित सिंहल , सचिव अरुण कुकरेजा , कोषाध्यक्ष भारत शर्मा , पूर्व अध्यक्ष व क्लब सलाहकार राकेश अग्रवाल , मेहरबान सिंह बिष्ट , गोपाल अग्रवाल , जितेंद्र बरतवाल , हिमाशु गुलाटी , गौरव अग्रवाल , मनोज वर्मा , सुनील अग्रवाल , सुदामा सिंहल सहित अन्य मौजूद रहे।