Blog

इस क्लब ने किया वृक्षारोपण , लोगों को दिया पेड़ लगाने का संदेश

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा देहरादून रोड स्तिथ वन विभाग की रेंज में वृक्षारोपण किया है । क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विनोद बिष्ट ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण व आबादी के बढ़ते दबाव के कारण पेड़ों का लगातार कटान हो रहा है जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बिगाड़ रहा है , ऐसे में सभी समाज के लोगो को अधिक से अधिक पेड़ भी लगाने चाहिये ,जिससे पर्यावरण संतुलन बनने में सहयोग मिलेगा। इसी के तहत क्लब द्वारा इस वन रेंज में वृक्षारोपण किया गया है जिसमें अधिकांश फल दार पौधों का रोपण किया गया है ॥बताया कि फलदार पौंधो के रोपण से बंदर आदि का भी नगर में प्रवेश कम होगा। मौके पर सचिव विनीत शर्मा , कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल , महेश किंगर , जगदीश पनेसर , विकाश ग्रोवर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button