एक्सक्लूसिव खबरें

यहाँ : शिविर में 101 बच्चों की हुई हृदय स्क्रीनिंग

रायवाला ( राव शहजाद ) । रायवाला स्थित सम्पति देवी पब्लिक स्कूल में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के आयोजन पर एक दिवसीय निःशुल्क बाल रोग जाँच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें 101 बच्चों के स्वास्थ्य जाँच सहित उनके हृदय की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें एक छात्र में हृदय सम्बन्धी विकार पाया गया। सोमवार को प्रतीतनगर रायवाला स्थित सम्पति देवी पब्लिक स्कूल में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायवाला के आयोजन पर निःशुल्क बाल रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 बच्चों के सामान्य स्वाथ्य जाँच सहित हाई डेफिनेशन स्टेथ डिवाइस से उनके हृदय की स्क्रीनिंग की गयी। संजीवनी हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह व डॉ पुष्पांक व डॉ आकृति ने बच्चों की जाँच की।

 

 

डॉ सूरज सिंह ने बताया कि एक बालक में हृदय विकार पाया गया है। बालक के निःशुल्क उपचार के लिए अभिभावकों को रायवाला स्थित हॉस्पिटल में सम्पर्क करने को कहा गया है। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरस्वती चमोली, राज सिंह कठायत, आकाश चमोली, समन्वयक उषा रतूड़ी, पूजा भट्ट , सिमरन सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button