Blog

इस स्कूल में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व

रायवाला । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला में हरेला पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दे कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य स्वाती पांडे ने किया। उन्होंने हरेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति के करीब रहने और उसका सम्मान करने का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। छात्रों ने भी हरेला पर्व पर आधारित गीत, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मौके पर भावना, मानसि , नीति, ममता, पूजा, हिमांशु और अखिलेश ने भी अपने विचार व्यक्त किये और छात्रों को हरेला के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और हमें उनके संरक्षण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। वही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button