नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने हरेला पर्व पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर आस्था पथ में पौधारोपण के बाद रैली निकालकर लोगों को वृक्ष बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुनिकीरेती आस्था पथ के किनारे 10 पौधे लगाए गए और इसके बाद सामूहिक रूप से जानकीझूला तक रैली निकालकर लोगों को वृक्ष बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों को बचाने का संकल्प लेना होगा, यदि वृक्ष बचेंगे, तो ही जीवन बचेगा। इस दौरान सभी ने वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे भी लगाए। मौके पर अजय रमोला, राजेंद्र थलवाल, सुमित प्रिजवाण, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।