लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने मनाया हरेला पर्व
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने हरैला पर्व शानदार तरीक़े से मनाया है । क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने हर साल की भाँति इस साल भी हरेला बहुत ही शानदार तरीक़े से मनाया । क्लब ने वन रेंजर्स से संपर्क साधा, जिसमें वन रेंजर्स एवं उनकी टीम ने पूर्ण साथ दिया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन प्रतीक कालिया एवं लायन गुड्डू सिंह का विशेष सहयोग रहा ।
प्रतीक कालिया ने वन रेंजर्स और उनकी पूरी टीम की सराहना करी।
क्लब ने सभी लगाये हुए पौधे की रख रखाव् की भी ज़िम्मेदारी ली ।
लायन अभिनव गोयल एवं सागर ग्रोवर ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब द्वारा विशेष रूप से फलदार पौधे,नीम एवं रुद्राक्ष के पौधे लगाये गये । मौके पर प्रतीक़ कालिया, गुड्डू सिंह, धीरज माखीजा, यशराज माखीजा, राही कपाड़िया, अतुल जैन, लवीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चाहत चोपड़ा, अनुज अरोड़ा, हिमांशु अरोड़ा एवं अंकुर अग्रवाल अन्य मौजूद रहे ।