कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी टिहरी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया ब्रीफ
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कावड़ यात्रा 2024 को लेकर टिहरी एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफ लेते हुए उन्हें कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के निर्देश दिए है । कहा कि पुलिस कर्मी कावड़ यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस विभाग का सहयोग करें। रविवार को थाना मुनिकीरेती के अंर्तगत स्थित गंगा रिजॉर्ट में कावड़ यात्रा में ड्यूटी देने आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने ब्रीफ ली । इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान प्रत्येक पुलिस कर्मचारी सतर्क होकर ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार शालीन रखने, कावड़ यात्रा के मार्गों का डायवर्सन तथा एकल मार्ग व्यवस्था की सभी को पूर्ण जानकारी हो, ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वच्छ भोजन तथा पानी ही ग्रहण करे, ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए, घाटों के किनारे नियुक्त पुलिस बल गंगा स्नान करने वाले कांवड़ियों को चेतवानी देते रहें, किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों तथा अपने संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी को भी सूचित करें।
उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि जिस रास्ते से कावड़ यात्री जाते हैं उस रास्ते पर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था की जाए, दुकानों एवं रेस्टोरेंटों पर मालिकों व दुकान का नाम लिखा जाए, पुलिसकर्मी दो सिफ्ट में अपनी ड्यूटी देंगे जब तक दूसरा पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है तब तक जो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात है वह ड्यूटी छोड़कर नहीं जाएगा। बताया कि बिना डंडे के कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं रहेगा। डंडा पुलिस कर्मी के हाथ में शांति व्यवस्था बनाने का प्रतीक है ना की पिटाई करने का। यात्रा के दौरान कुछ पुलिसकर्मी कांवड़ की ड्रेस तथा कुछ सादी ड्रेस में तैनात होंगे।
जो कि कांवड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पुलिस व कावड़ यात्रियों की सुविधा पुलिस ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कहा कि कावड़ यात्रियों पर पुलिस की तीसरी आंख की नजर बनी रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने एसपीओ को विशिष्ट पहचान की पोशाक व आई कार्ड वितरित किए। मौके पर अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई, थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश शाह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी टिहरी तथा जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे ।