ग्रामीणों ने बिजली के बिल की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत हरिपुर कला में अप्रत्याशित बिजली के बिल आने से आम जनमानस एवं संत समाज में आक्रोश है । मंगलवार को हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है । आक्रोशित ग्रामीण ने बिजली विभाग कार्यालय ऋषिकेश पहुंचकर अपनी परेशानी बताई । ग्रामीण और संत समाज एवं आश्रमों के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले आठ नौ महीने से ग्राम सभा हरिपुर कला में बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है एवं बिजली के बिल काफी ज्यादा आ रहे हैं जिसमें रीडिंग भी अधिक मात्रा में ली जाती है और बिजली के बिल भी अधिक मात्रा में दिए जा रहे हैं । कई ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली की रीडिंग प्राइवेट संस्था को दी गई है यह मनमानी तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और अब बिजली के बिल चाहे वह घरेलू हो या व्यवसाय हो सब में बढ़ोतरी हो रही हैं । ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जहां शिकायत है वहां पर चेक मीटर लगावाये जाए ताकि वस्तु स्थिति की जानकारी हो सके । ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया की जल्द इस समस्या का समाधान नही होगा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे। वही सहायक अभियंता स्वर्ण सिंह ने बताया की बिलों की जांच कराई जाएगी त्रुटिवस खराब हुआ तो उन्हें सही किया जाएगा । मौके पर ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला , स्वामी नवराज प्रपंन महाराज , स्वामी सुरेशानंद महाराज , दिनेश थपलियाल , जयप्रकाश मिश्रा , पवन सोलंकी , तेजप प्रणामी , कमल व्यास , बीना देवी , शिवदास दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।