एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तैयारी के संबध में की कार्यशाला आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत RRR (Reduce, Reuse , Recycle) केंद्र संचालित किए जाएंगे। बता दे अभियान की शुरुआत तथा तैयारी के संबंध में नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती आंदोलन के प्रणेता द्वारा किया गया। कार्यशाला में नगर निगम देहरादून के RRR केंद्र के नोडल अधिकारी पवन थापा, नगर पालिका मुनि की रेती के RRR केंद्र प्रभारी प्रमोद कुमार तथा ढालवाला ऋषिकेश में कबाड़ से जुगाड़ पर काम कर रहे। श्यामलाल सहित त्रिवेणी सेना से जुड़ी हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा नगर निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वरुण मल्होत्रा, प्रियंका कुकरेती, गुरमीत सिंह, तथा शिवानी पांचभैया आदि द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया ।

 

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा सप्ताह में एक दिन वार्ड वाइज पुराने कपड़े, किताबें, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान ,दवाइयां आदि प्राप्त की जाएगी तथा जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। त्रिवेणी सेना की महिलाएं इस कार्यक्रम में वार्ड वाइज सामग्री प्राप्त करेगी तथा जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराएंगी । इसके साथ ही अवशेष सामग्री को एमआरएफ सेंटर को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि RRR की संकल्पना के तहत कार्यवाही की जा सके तथा उपयोग में ले जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button