एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने चलाया पौधारोपण अभियान

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने वृक्षारोपण अभियान चलाया है । इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सभी से वृक्षारोपण करने की अपील भी की । बता दे मंगलवार को रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला के सदस्यों ने गांव में घर घर जाकर वृक्षारोपण किया है । क्लब सदस्यों ने बताया कि सभी पौधों की देखरेख के लिए वह समय समय पर गांव में जाएंगे । क्लब अध्यक्ष बलराज सिंह ने बताया की हमारा उद्देश्य केवल पेड लगाना नहीं है। बल्कि उनको समय-समय पर देखभाल होती रहें इसी उद्देश्य के साथ हमने घर घर जाकर वृक्ष लगाने का निर्णय लिया, और जिस व्यक्ति का पेड अच्छा विकसित होगा क्लब द्वारा उसको सम्मानित भी किया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए । पौधरोपण अभियान में क्लब के सचिव ब्रिजेश बिशनोई , पूर्व अध्यक्ष अनुराग शर्मा, कोषाध्यक्ष पुरन चन्द रमोला, प्रोजेक्ट चेयरमैन हेमन्त गुलाटी, उपाध्यक्ष विलोक वेन्दवाल , लविश अग्रवाल, मोहर सिंह अग्रवाल , कृष्ण थापा, रविंद्र पोखरियाल , शीशपाल पोखरियाल मनोज पोखरियाल , प्रदीप चौधरी, मुकेश कैंतुरा, मोहन सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button