परिवहन विभाग से निलंबित किए गए मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को शीघ्र बहाल न किया तो 6 अगस्त से कर्मचारी करेंगे पूर्ण कार्य का बहिष्कार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । 15 जून को रुद्रप्रयाग जिले में घटित दुर्घटना के बाद सरकार ने परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। जिससे उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा निलंबित कर्मचारियों को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो कर्मचारी तीन से पांच अगस्त तक पूरे प्रदेश में 10 से 12 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। अगर सरकार ने कर्मचारियों को फिर भी बहाल नहीं किया तो संघ पूरे प्रदेश में 6, 7, 8 व 9 अगस्त को पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगा। संघ के पूर्व कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष दीपक पांडे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शनिवार को निलंबित कर्मचारियों की बहाली को लेकर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में 10 से 12 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान संभागीय परिवहन कार्यालय में अपने ड्राइवरी लाइसेंस बनाने, लाइसेंस का नवीनीकरण करने सहित अन्य वाहनों के टैक्स व अन्य कार्य करना करने पहुंचे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर सरकार द्वारा कर्मचारियों की इस मांग का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो इसका खामियाजा प्रदेश भर की जनता को भी उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर सुरेश कोटनाला, कमल गौड़, पवन भट्ट, अनूप लिंगवाल, सोनू राणा, बरखा, पारु मल्ल सहित अन्य मौजूद रहे ।