एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

मंत्री प्रेमचंद ने अमर शहीद हमीर पोखरियाल की 6वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वीर अमर शहीद हमीर पोखरियाल की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को गुमानीवाला भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हमीर पोखरियाल सात अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। भारतीय सेना की घातक प्लाटून में तैनात शहीद हमीर पोखरियाल की सैन्य टुकड़ी ने सात आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में हमीर पोखरियाल सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर जवान जहां भारत माता की आन, बान और शान व सुरक्षा के लिए तत्पर है। वही देश में, देश के टुकड़े करने वाले लोग भी सक्रिय है। डॉ अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस घर, परिवार से सैनिक निकलते हैं, वह घर और परिवार पूजनीय होता है। उस परिवार पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। कहा कि हमीर ने देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे सच्चे देशभक्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते है। कहा कि हमीर आज हमारे दिलों और दिमाग में आज भी जिंदा हैं। मौके पर शहीद की माता राजकुमारी, पिता जयेंद्र पोखरियाल, पत्नी पूजा, बेटी अन्वी, बेटा शौर्यवीर, चाचा शैलेन्द्र, आलेंद्र, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , समाजसेवी मानवेन्द्र कण्डारी, प्रधान दीपिका व्यास, निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, चंद्रमोहन पोखरियाल, सन्दीप कुड़ियाल, कैप्टन शीशपाल पोखरियाल, सतीश रतूड़ी, ताजवीर सिंह, किशोरमणि पंत, रीना रांगड़, डॉ सुनील थपलियाल सहित कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button