वन मंत्री ने हरेला पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर किया वृक्षारोपण
रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री परशुराम महासभा द्वारा हरेला पर्व के अंतर्गत रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है सरकार द्वारा लगातार पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है इस प्रकार से सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी वृक्षारोपण करना एक अच्छा संदेश है परशुराम सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के वृक्षारोपण पर्यावरण के दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध होंगे जिस प्रकार से निरंतर ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है उसको रोकने के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है । राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता कुसुम कंडवाल द्वारा कहा गया कि परशुराम सभा द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। वर्तमान में पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। आज पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है । परशुराम सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री , रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक शूरवीर सिंह बिष्ट, राजपाल बिष्ट, अरुण शर्मा, राजेश कंडवाल, प्यारेलाल जुगरान, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई , आर०डी० गौनियाल, डीके मुद्गल, शैलेंद्र सिंह बिष्ट , लक्ष्मी नारायण जुगडाण, ओम प्रकाश शर्मा, संदीप बक्शी, सरोज डिमरी, पूर्व पार्षद अनीता रैना, रीना शर्मा, नरेंद्र दीक्षित, मदन कुमार शर्मा, पूर्व नगर पालिका सदस्य बृजपाल राणा, विवेक गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।