एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले को मुनिकीरेती पुलिस ने नौ घण्टे के अंदर दबोचा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी को मुनिकीरेती पुलिस ने नौ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि थाना मुनि की रेती में एक युवक ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की। पुलिस ने ऋषिकेश और मुनि की रेती में करीब 350 से अधिक होटलों और 120 कैमरों को भी चेक किया। गया। इस दौरान सात अगस्त को करीब 11 बजे नाबालिक बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल के पीछे बैठाकर ले जाना सीसीटीवी कमरे में दिखाई दिया। सीसीटीवी के आधार पर मोटरसाइकिल का नंबर UK 14G 2955 भी प्रकाश में आया। जिसके आधार पर आरोपी के बारे में आसपास पूछताछ की गई पूछताछ में पता लगा की आरोपी रविंद्र मिश्रा शिवाजीनगर ऋषिकेश में रहता है।जो अपने घर से लगातार फरार चल रहा है।

 

मुनिकीरेती पुलिस ने नौ घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को कुष्ठ आश्रम रोड मुनि की रेती से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिक और मोटर साइकिल बरामद की गई। आरोपी को जल्द न्यायलय में पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, उनि राजेन्द्र सिह रावत, उपनि दीपिका तिवारी, हेका सुनील सैनी, कॉन्स्टेबल कोमल सैनी और नजाकत सीआईयू शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button