एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर किया पौधरोपण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया है। इस दौरान उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश भी दिया । शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी के नेतृत्व में विधानसभा नरेन्द्रनगर गंगा वाटिका श्रीदेव सुमन पार्क ढालवाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात् युवा कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ भारत के भविष्य के लिए वृक्षारोपण किया गया। बता दे वही पार्क में पेड़ पौधों की साफ़ सफ़ाई भी की गई । आशीष रणाकोटी ने कहा की समय समय और पौधरोपण किया जाता है ।पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। मौके पर इंटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट , सभासद विनोद सकलानी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज रावत , प्रदेश महासचिव आईटी दिनेश सकलानी , सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला , महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमिला बिजलवाण , गौतम कुमार , शिवम् भट्ट , मनोज शर्मा , सूरज चौहान , यशवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button