नगर निगम डेंगू को लेकर कर रहा जागरूक
डेंगू से बचाव के लिए सब की भागीदारी जरूरी : नगर आयुक्त
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम ऋषिकेश द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए जनजागरुकता निगम द्धारा की जा रही है। बता दे निगम की ओर से ऋषिकेश नगर की जनता से अपील की रही है कि अपने घर के आसपास पानी जमा ना होने दें। पुराने टायर गमले, कूलर,नारियल की खोल अन्य को हटा ले ताकि उसमें पानी जमा ना हो सके। डेंगू से बचाव के लिए सब की भागीदारी और सबका साथ अत्यंत आवश्यक है । वही नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक वार्ड में विशेषकर जलभराव के क्षेत्र में फोगिंग कराकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ।
बाइट : शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त
बता दे त्रिवेणी सेना से जुड़ी हुई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है । जो कि लोगों को घर घर जाकर जागरूक भी कर रही है । उन्होंने बताया कि एम्स , स्वास्थ्य विभाग ओर निगम की सँयुक्त टीम द्धारा डेंगू के बचाव के लिए ड्रोन की मदद से भी कार्य किया जाएगा ।