धूमधाम से मनाया श्रावण उत्सव , लष्मी चुनी गई सावन क्वीन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हरितालिका तीज महोत्सव के अवसर पर देश भर मे चल रहे तीज उत्सावो की श्रंखला मे बीते दिवस ज्योति श्रीवास्तव द्वारा स्पार्क क्लब हॉउस देहरादून मे आयोजित श्रावण उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया है। इसमें श्रावण सुपर क्वीन, श्रावण क्वीन औऱ श्रावण प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाओं औऱ युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । बता दे की हरितालिका तीज महोत्सव में लष्मी गुरूंग को सुपर श्रावण क्वीन चुना गया । लष्मी गुरूंग ने बताया की सभी प्रतियोगियों ने सावन के प्रतीक हरे और पीले रंग के परिधानो मे ही प्रतिभाग किया है ।
उन्होंने कार्यकम मे आमंत्रित करने के लिए स्पार्क वेलफेयर सोसाइटी और नव विहान ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव का आभार भी जताया है। मौके पर अन्य महिलाएं मौजूद रहे ।