एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

प्रतीतनगर में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी किया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । प्रतीतनगर में दुर्गा वाहिनी की महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । इस दौरान जहाँ एक दूसरे को राखी बांध कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने दुर्गा वाहिनी की महिलाओं के साथ एक दूसरे को राखी बांध कर की। इस अवसर पर जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने नशा छोडने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि आज समाज नशे की ओर बढ़ता जा रहा है जोकि आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं है। कहा कि आज युवा अधिक संख्या नशे की ओर जा रहा है। क्योंकि आज नशा तस्करों जगह जगह नशा का व्यापार किया जा रहा है। इसको रोकने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व अभिभावकों को आगे आना होगा। तभी इस पर रोक लगाई जा सकती है साथ ही उन्होंने शादी समारोह के साथ ही अन्य शुभ कार्यों में लोगों से शराब न परोसने की अपील की है। कहा कि इस प्रकार शराब परोसने से भी इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है।

मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिपुर दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान खंडगांव शंकर घने, प्रधान हरिपुर गीतांजलि जगमोला, मनोज जखमोला, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, उप प्रधान रायवाला अंजना चौहान, अनिल शर्मा पंचायत सदस्य, अजय गिहार पंचायत सदस्य, सोशल मीडिया प्रभारी गढ़वाल महासभा गणेश रावत , माया डबराल महिला मंगल दल अध्यक्ष रायवाला, मंजू नेगी, सोनी पुंडीर , मुकेश भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button