एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

इस दिन ईडी कार्यालय का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में देहरादून पहुँचेंगे ऋषिकेश के कांग्रेसजन : रमोला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आईटी आदि) का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग तथा मोदी सरकार द्वारा अपने साथी पूंजीपतियों को दिए जा रहे संरक्षण के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेसियों द्वारा 22 अगस्त को देशभर के ईडी कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ताकि देश में इस तानाशाह सरकार द्वारा किए जा रहे अवैधानिक कार्यों के विरोध में हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता बुलंद आवाज के साथ इस भ्रष्ट सरकार को घेरने का काम करेगा। कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 22 अगस्त को देहरादून में विशाल प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जिसमें ऋषिकेश से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता देहरादून कूच करेंगे ।

Related Articles

Back to top button