एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

यहां : दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश के 20 बीघा के दो युवकों की पोलौंड (विदेश) में तालाब में नहाते समय डूबने से मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिससे दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक मूल रूप‌ से टिहरी जनपद के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार पोलौंड में नौकरी करने के लिए गए ऋषिकेश 20 बीघा के दो युवकों अनु नेगी मूल निवासी माल गाँव टिहरी और दीपक उर्फ़ दीपू मूल निवासी सरपोली टिहरी नहाते समय तालाब में डूब गए। दोनों के परिजन कई बर्षो से 20 बीघा में गली नंबर 3 में रहते‌ है। और दोनों पडोसी है। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तालाब में दीपू पहले नहाने गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो अनु भी उसको देखने के लिए तालाब में कूदा गया और वह भी बाहर नहीं आया। दोनों के शवों को आज (सोमवार) तालाब से बरामद किया और इसकी सूचना भारत (20 बीघा) में रहने वाले दोनों के परिजनों को दी। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार इनके साथ सुमन विहार का राजू नाम का युवक भी था जो बच गया। अब दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। एक-दो दिन में दोनों के शव भारत पहुँच सकते है ।

Related Articles

Back to top button