एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य

भड्डू दाल भात कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । गढ़वाली कुमाऊनी महासभा की ओर से प्रतीतनगर रायवाला स्थित बनखंडी मंदिर परिसर में भड्डू दाल भात का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने शिरकत की । इस अवसर पर उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों एवम् महिलाओं के द्वारा किए गए। वही कार्यक्रम में महासभा की ओर से वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया ।

 

 

गढ़वाल कुमाऊनी महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को अपने पारंपरिक खान पान संस्कृति विरासत से रूबरू कराने के लिए यह कार्य क्रम करवाया जा रहा जिसके लिए हमे स्थानीय लोगों ,जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

 

बाइट  : कुंसुम कंडवाल अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

 

मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , दिव्या बेलवाल , अनिल अंजना चौहान , गणेश रावत , एके सिंह, भागीरथी भट्ट , अजय शाहू , विक्रम तड़ियाल , अल्का , हर्षमनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button