Blog

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राजेंद्र तडियाल कीअध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अथिति के रूप में विधायक राजपुर खजानदास द्वारा हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी जो कि संकल्प है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति, युवा शक्ति, एवं सम्मानित।जनप्रतिनिधियों से किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर स्वयं आत्मनिर्भर बनी महिला समूह की बहनों द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों के स्टाल भी लगाए गये जो कि अतिथियों और उपस्थित द्वारा सराहे गये। समूह “लक्ष्मी स्वयं समूह “द्वारा भी स्वनिर्मित “माता की चुनरी और दिवाली का साज सजा का समान मोमबत्ती दिये”का स्टाल लगाया गया। जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है ।

इस अवसर पर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग , अनीता बिष्ठ , भावना देवी , ममता भंडारी, उमा सैनी , आशा देवी , अनीता , माधवी , रजनी मिना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button