Blog
नवनियुक्त राज्यमंत्री का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश । ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड) सुरेंद्र मोघा को बनाये जाने पर पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी है । वही अनुसूचित जाती के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य का भी अभिनंदन किया । ओबीसी मोर्चा की जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ने कहा कि सुरेंद्र मोघा संगठन के समर्पित व निष्ठावान है। पार्टी संगठन को सदैव उनका सहयोग मिलता है। बताया की सुरेंद्र मोघा को जो दायित्व सौंपा गया है, वे अपने अनुभव और कार्यक्षमता के माध्यम से जनसेवा के इस दायित्व को निभाएंगे ।
स्वागत करने वालों में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल , जिला मंत्री शिव कुमार पाल , जिला मंत्री कैलाश राजभर , वीररभद्र मंडल अध्यक्ष प्रताप राणा , बिजेंद्र मोघा सहित अन्य मौजूद रहे ।