Blog
दोस्तों के साथ नहाने आए युवक की डुबने से हुई मौत

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दोस्तों के साथ होली के रोज गंगा नहाने गए एक युवक की डूब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मुनिकीरेती थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कुछ युवक नीम बीच में गंगा नहाने गए थे। इस दौरान संदीप थापा 21 वर्ष पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन गंगा में डूब गया। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । एसडीआरएफ के डीप डाइवर अनूप सिंह ने करी 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद कर लिया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया ।