Blog
अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा

ऋषिकेश । पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर अंग्रेजी शराब बरामद की है । पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बता दे आबकारी एक्ट में चालान भी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत यह कारवाई की गई । बता दे एसआई मनोज रावत व हेड कांस्टेबल अमित राणा ने चौकी श्यामपुर क्षेत्र के ग्रीन चिली रेस्टोरेंट में छापा मारकर आरोपी को दबोचा है। कोतवाल ऋषिकेश केसी भट्ट ने बताया की आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र सुखई राजभर (44 वर्ष) निवासी रूषा फार्म, गली न0-13, गुमानीवाला के रूप में हुई है ।

आरोपी के पास से रेस्टोरेंट में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब 80 पव्वे भी बरामद किए है।




























