Blog

अभिनेता परेश रावल पहुँचे तीर्थनगरी , होटल स्वामी अक्षत ने किया स्वागत

सिनेमा जगत में परेश रावल जाना माना चेहरा : अक्षत

ऋषिकेश। भारतीय फिल्म अभिनेता परेश रावल अपनी पत्नी स्वरूप संपत व अपने पुत्र आदित्य रावल के साथ बदतमीज गिल फिल्म की शूटिंग करने ऋषिकेश के अमरीश होटल पहुंचे। इस दौरान अमरीश होटल के स्वामी अक्षत गोयल ने फिल्म अभिनेता परेश रावल व उनके परिवार का माला पहनाकर स्वागत किया। होटल स्वामी अक्षत गोयल ने बताया कि फिल्म अभिनेता परेश रावल के पुत्र आदित्य रावल भारतीय फिल्म के एक्टर और लेखक हैं। जोकि मुख्य तौर पर हिंदी सिनेमा में काफी सक्रिय भी हैं। उन्होंने बताया कि आदित्य रावल फराज, बमफाड़ एवं फरारी की सवारी फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। बताया कि फिल्म अभिनेता परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत वर्ष 1979 में मिस इंडिया रह चुकी है। अक्षत गोयल ने बताया कि परेश रावल भारतीय सिनेमा जगत में फिल्म अभिनेता के रूप में काफी चर्चित चेहरा है। बता दे जो अब तक 240 फिल्म में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वह अपनी एक्टिंग के लिए जाने-माने शख्स हैं, जो काफी लोकप्रिय और पसंदीदा भी हैं।

Related Articles

Back to top button