कांवड़ यात्रा में प्रशासन की गूंज – मेडिकल स्टोर सील, होटल-रेस्टोरेंट पर कड़ी जांच!

देहरादून ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के बाद प्रशासन ने नीलकंठ कांवड़ यात्रा मार्ग पर बड़ा एक्शन लिया है । फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने शनिवार को होटलों, रेस्टोरेंट्स और मेडिकल स्टोरों का अचानक निरीक्षण कर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और खाद्य सामग्री की सख्त जांच की। जांच में कई मेडिकल स्टोरों पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। प्रशासन ने बिना देरी किए स्टोर सील कर दिए और संचालकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि सभी मानक पूरे होने तक संचालन की इजाजत नहीं मिलेगी। फूड एंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। खाद्य सुरक्षा से लेकर मेडिकल सुविधाओं तक हर पहलू पर निगरानी रखी जा रही है। अनियमितता मिली तो तुरंत कार्रवाई होगी। साथ ही श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक लेकर सुधार और निगरानी की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कांवड़ियों को पौष्टिक आहार और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हर हाल में मिले है ।