Blog

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर शिविर का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ है । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने छात्रों को भारतीय भाषाओं की महत्ता को समझाते हुए पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया। बता दे विशेष शिविर SCERT एवं DIET के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय भाषाओं, सांस्कृतिक विविधता, कला एवं संवाद कौशल से परिचित कराना है। इस सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्र अनेक रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों में भाग लेंगे। पहले दिन छात्रों ने अभिवादन, अक्षर लेखन, संख्याओं और हस्ताक्षर जैसी मूल भाषाई बातों का अभ्यास किया। दूसरे दिन वर्चुअल सिटी टूर और दैनिक जीवन से जुड़े संवादों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे दिन कला के क्षेत्र में संगीत, नृत्य और चित्रकला जैसी गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया जाएगा। चौथे दिन भारतीय खाद्य संस्कृति से जोड़ते हुए मसालों, फलों और सब्ज़ियों के नाम विभिन्न भाषाओं में सिखाए जाएंगे।

पांचवें दिन स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और कलाकारों के प्रेरणादायक जीवन से परिचय कराया जाएगा तथा सुनने की क्षमता का विकास किया जाएगा। छठे दिन भारत के इतिहास और भूगोल से संबंधित नदियों, पर्वतों और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। समापन दिवस पर प्रेरक सत्रों और छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पूरे शिविर की झलक साझा की जाएगी। यह समर कैंप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, भाषा-कौशल और सांस्कृतिक समझ के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button