सत्य,साहस और समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाकर राष्ट्र की मजबूती में दे योगदान : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वीरभद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर आदिवासी समाज के भगवान माने जाने वाले धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने अलौकिक साहस, संघर्ष, त्याग और समाज के उत्थान के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों से देश को नई दिशा प्रदान की। वे केवल एक महान जननायक ही नहीं, बल्कि संघर्ष और सामाजिक चेतना के प्रतीक थे। अग्रवाल ने कहा कि आज उनकी जयंती पर हम सभी यह संकल्प लें कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सत्य, साहस और समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाकर राष्ट्र की मजबूती में योगदान दें।

मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, आरती दुबे, प्रिया ढकाल, नीलम, उषा देवी, नीलू बिष्ट, तिलक चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।




























