Blog
नवनिर्वाचित मेयर शंभू ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

ऋषिकेश । नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की है । इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने बधाई दी और नगर निगम के चौमुखी विकास करने के लिए शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने मुलाकात के दौरान कहा कि नगर निगम ऋषिकेश के विकास में शहरी विकास मंत्री के आशीर्वाद से किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होगी। इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता शाह, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।