एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

आक्रोशित ग्रामीणों ने की पानी के बिलों को संशोधित करने की मांग.

रायवाला । प्रतीतनगर क्षेत्र में पानी के बिलों की गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है । इस दौरान उन्होंने जल संस्थान कार्यालय का घेराव भी किया । मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल के नेतृत्व में प्रतीतनगर स्थित जल संस्थान के कार्यालय में पानी के बिलों को संशोधित करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीओ कमलेश पंत से वार्ता की । जिससे आक्रोशित ग्रामीणों में लगभग 32 लोगों ने अपने पानी के कनेक्शन को कटवाने के लिये भी कहा । बता दे की ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे, जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

 

 

जल संस्थान के एसडीओ कमलेश पंत ने बताया की जिनका बिल ज्यादा आया है , या बिना कनेक्शन के बिल आया है तो उनका कनेक्शन उनके कहने पर बंद कर दिया जाएगा । जिनमे संशोधन होना है उनमें संशोधन किया जायेगा , नियम के तहत जो भी मदद होगी वह की जाएगी। मौके पर राज्य आंदोलनकारी चन्द्रकांता बेलवाल , शांता देवी, भगवान सिंह, यम प्रसाद, संजय धोनी, दर्शन सिंह, तारा देवी, सतेश्वरी, नर गिरी, लक्ष्मी, हंस राम, शिवि राम, आरती, शोभा, प्रकाश पुंडीर , रुकमनी देवी , कमली देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button