अंकुर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ग्रेजुएशन दिवस
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन दिवस समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान ग्रेजुएशन नई शुरुआत का जश्न मनाने और हर उस चीज़ को अलविदा कहने का समय है जिसने आपको मुस्कुराने का कारण दिया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिया द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य, सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी , शिव सहगल, दीप शर्मा और जगमोहन सकलानी,वसुधा सकलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । अतिथियों ने दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिक्षकों को कौशल कार्य के लिए सर्विस पूरी करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । प्रिंसिपल नवदीप कौर ने बताया कि पहले भाग में पीजी से लेकर यूकेजी ऑलिव तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। ग्रेजुएशन समारोह में हेड मिस्ट्रेस नवदीप कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट दी है । छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया था । छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र और बैच द्वारा पुरस्कृत किया । गायक मंडली ने सुंदर मधुर गीतों से दर्शकों और गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता-पिता मंच पर प्रदर्शन कर रहे अपने बच्चों की जय-जयकार करते रहे। हमारे शिक्षकों ने भी अपना सुंदर और भव्य प्रदर्शन किया।एमसी की किटी और सृष्टि को उनकी एंकरिंग के लिए और मोहन सर को उनके सुंदर संगीत योगदान के लिए आभार प्रकट किया ।
कक्षा यूकेजी के छात्रों ने माइली साइरस द्वारा लैम्बर्गिनी और फूलों का मिश्रण मेडली प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल उत्साह से भर गया। कक्षा 3 के छात्रों द्वारा ‘रिंद पॉश माल’ पर नृत्य प्रदर्शन। कक्षा 3 के मनमोहक प्रदर्शन के बाद, कक्षा 1 ओशन ने ‘इतना खूबसूरत दिन’ पर प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक विविधता का स्पर्श लाते हुए, कक्षा 2 के छात्र सुंदर गढ़वाली पोशाक पहने हुए थे और ‘फ्योलड़िया’ पर प्रदर्शन किया है। वही सागर शाह – वर्ष का खेल प्रदर्शन , अभेद्य – शिल्प के प्रति पागल , गुरजोत कौर – नवप्रवर्तनक विचारक , आराध्या नेगी – वर्ष की अचीवर शतरंज , मिहिका आर्य – गैब का उपहार , यमंकवीर-गणित विशेषज्ञ सार्थक गुप्ता – कंप्यूटर विशेषज्ञ ,नायरा पाल – सर्वश्रेष्ठ हस्तलेखन , शिवेन धामी- स्कूल की संगीत प्रतिभा , सिया खंडूरी- फूटलूज़: वर्ष का नृत्य प्रदर्शन ,आरुही उपाध्याय – ऑलराउंडर: , साल में सबसे ज्यादा सर्टिफिकेट जीते , संस्कृति – वर्ष का सर्वश्रेष्ठ नाटक कलाकार , आलिया पुरोहित कन्जेनियलिटी , दृष्टि चौहान – अचीवर ऑफ द ईयर कराटे , उत्तर – युवा कप्तान रहे है । मौके पर निदेशक वैभव सकलानी , प्रधानाचार्या नवदीप कौर , सृष्टि , किटी, रुचि , सुरभि सहित अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।