दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में किया वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया । इस दौरान विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सोमवार को श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बबीता अग्रवाल, चेयरमैन ऑफ सोसाइटी राजीव मोहन, चेयरमैन केशव मोहन,एडवाइजर इन्द्रानी लाहिरी ने संयुक्त रूप से किया है । बता दे प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का शानदार प्रदर्शन किया । वही विज्ञान विभाग से हाइड्रो पॉवर प्लांट ,कंप्यूटर विभाग से ए आई रोबोट , GCEI से अनुपयोगी टायर से बनाया गया मेज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
इसके अलावा संगीत विभाग द्वारा मांगल का धूली अरघ और गौरा श्रृंगार की शानदार प्रस्तुति की गई। मौके पर चेयरमैन केशव मोहन अग्रवाल, डायरेक्टर संजय कुकसाल , प्रधानाचार्य डॉक्टर तनुजा पोखरियाल, स्कूल समन्वयक त्रिलोकी नाथ भारद्वाज, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर दिव्या पैन्यूली, जूनियर कॉर्डिनेटर शिखा भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।