श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस
खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए है आवश्यक : अनुराग शर्मा

रायवाला । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है । बता दे खेलकूद दिवस विद्यालय के लिए हर वर्ष एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है, जहाँ विद्यार्थी अपनी प्रतिभा, मेहनत, खेल भावना और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका प्रीति शर्मा एवं प्रबंधक अनुराग शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ खेल दिवस की शुरुआत की । विद्यालय के खेल मैदान को आकर्षक रूप से सजाया गया था तथा सुबह से ही बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला। छोटे बच्चों के लिए आयोजित स्पर्धाएँ विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती रहीं। इस अवसर पर विद्यालय में कप एंड बॉल रेस , सॉफ्ट टॉय रेस , बॉल रोलिंग रेस , गोला फेक ,100 मीटर रेस २०० मीटर रेस , रिले रेस , बलून रेस , डक रेस जैसी विभिन प्रकार के प्रतियोगिताओ के आयोजन किया गया नर्सरी कक्षा में आयोजित Cup and Ball Race में अनिरुद्ध ने प्रथम दिव्यांश ने द्वितय और भाविक ने तृतीया स्थान प्राप्त किया इसमें विद्यार्थियों ने संतुलन और गति का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा और मुस्कान ने पूरे वातावरण को प्रफुल्लित कर दिया । इसके बाद यूकेजी वर्ग की Ball Rolling Race आयोजित हुई, जिसमें शारविल, काव्या, देवांश, आलिया, आयांश और अवंतिका जैसे विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया।


छोटी आयु में भी बच्चों की एकाग्रता और आत्मविश्वास देखने योग्य था। प्रथम कक्षा की Duck Race में अथर्व, अनिश्का, आदिश, आराध्या, रिधोय और मान्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन का पालन करते हुए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग किया। कक्षा द्वितीय की Partner Race में टीम भावना और आपसी तालमेल का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। ऋषभ और आरव के साथ कई अन्य विद्यार्थियों ने अपनी टीमों के साथ मिलकर लक्ष्य तक पहुँचने में सहयोग दिखाया, जो इस आयु के बच्चों के लिए उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के अगले चरण में वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं ने खेल मैदान में प्रतिस्पर्धा का अलग ही उत्साह पैदा कर दिया। 400 मीटर रिले रेस बालक वर्ग में नेहरू सदन ने प्रथम स्थान , कबीर सदन ने द्वितीय नानक सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस बालिका वर्ग में नानक सदन में प्रथम कबीर सदन ने द्वितीय और नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर में बालक वर्ग में आदित्य सिंह ने प्रथम मनीष रमोला ने द्वितीय आदर्श बडोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर बालिका वर्ग में अनुषा ने प्रथम समृद्धि ने द्वितीय और दीपांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शुभम सजवाण ने प्रथम रविंदर सिंह नेगी ने द्वितय सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कशिश ने प्रथम आरिया चौहान ने द्वितीय और सोनाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । खेल दिवस के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और कोऑर्डिनेटर मैडम द्वारा समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। आयोजन की व्यवस्था, बच्चों की सुरक्षा और गतिविधियों के सुचारु संचालन में पूरे विद्यालय स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैदान में मौजूद सभी शिक्षकों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक गतिविधि उचित एवं सुरक्षित रूप से पूरी हो। कार्यक्रम के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों के चेहरे पर उत्साह और गर्व दोनों दिखाई दे रहे थे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक अनुराग शर्मा ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और विद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों को अकादमिक के साथ-साथ खेलों में भी प्रोत्साहित करता है। विद्यालय निदेशिका प्रीति शर्मा ने बताया की खेलकूद दिवस ने न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाया, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों को भी मजबूत किया है ।




























