एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनस्पोर्ट्स

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान छात्र छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया है। गुरुवार को ऋषिकेश स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राएं एवम शिक्षक शिक्षिकाएं सभी (स्पीक मैके) एक स्वैच्छिक युवा आंदोलन पर आधारित भारतीय शास्त्रीय संगीत ,नृत्य,लोक गीत एवम बहुत सी सांस्कृतिक कलाओं के शानदार प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए है। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव कैप्टेन सुमंत डंग और प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथि पंडित अजय और उजिथ को पारंपरिक उपहार शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। उन्होंने बताया की पंडित अजय प्रसन्ना बनारस घराने से हैं और पंडित भोलानाथ प्रसन्ना के शिष्य और पुत्र हैं, जो पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के गुरु भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रसिद्ध प्लेटफार्मों पर प्रदर्शन किया है और कई पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं । ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड उनमें से एक है। पंडित अजय के साथ तबले पर उजिथ उदय कुमार थे जो स्वयं एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं और कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं के प्राप्तकर्ता भी हैं । विद्यालय सचिव सुमंत डंग ने बताया की कलाकरों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की। विद्यालय में समय-समय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए  जजागरुकता कार्यक्रम किए जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button